जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा की तरफ से बीआरपी इण्टर कालेज के मैदान पर चल रही तीन दिवसीय नमो कबड्डी प्रतियोगिता शनिवार को संपन्न हो गई। प्रतियोगिता का फाइनल मैच ओम साईं क्लब और टीडी कालेज के बीच खेला गया। जिसमें ओम साईं क्लब को 18 के मुकाबले 51 अंक से हराकर टीडी कालेज नमो कबड्डी प्रतियोगिता का विजेता बना।मुख्य अतिथि खेल और युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीशचन्द्र यादव और विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष भाजपा पुष्पराज सिंह ने विजेता और उप विजेता टीम को कप और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। विजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को ट्रैक सूट और उपविजेता टीम के प्रत्येक खिलाड़ी को लोवर टी शर्ट देकर सम्मानित किया गया।
इससे पूर्व पहला सेमीफाइनल टीडी कालेज और मेंहदीगंज के बीच खेला गया। इसमें टी डी कालेज 31 के मुकाबले 42 प्वाइंट से जीत दर्ज की। वहीं दूसरा सेमीफाइनल टीडीपीजी कालेज और ओम साईं क्लब के बीच खेला गया। इसमें 32 के मुकाबले 40 प्वाइंट से ओम साईं क्लब ने जीत दर्ज किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि श्री यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार और प्रदेश की योगी सरकार खेल खिलाड़ी और नौजवानों को लेकर संजीदा है। खेल के माध्यम से ग्रामीण परिवेश के युवा अपना नाम पूरे देश प्रदेश में बना सकते हैं। केंद्र सरकार युवा प्रतिभाओं को तलाश कर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर का मंच प्रदान करने के लिए लगातार प्रोत्साहित कर रही है। कबड्डी जैसे आयोजन के जरिए ग्रामीण खेलों को और अधिक मजबूत करने की कोशिश की जा रही है। नरेंद्र मोदी खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत युवाओं को खेलकूद से जोड़ा है। इसका सकारात्मक परिणाम दिख रहा है कि खेलकूद प्रतियोगिता में भारतीय खिलाड़ी खूब मेडल जीत कर ला रहे हैं।
विशिष्ट अतिथि पुष्पराज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर उनका मनोबल बढ़ाया। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष कुमार जिला पंचायत सदस्य सूबेदार सिंह जिला कार्यालय मंत्री जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह भूपेन्द्र पाण्डेय विनीत शुक्ला पिछड़ा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अनिल गुप्ता किसान मोर्चा के जिला महामंत्री द्वय इन्द्र्सेन सिंह प्रदीप यादव जिला उपाध्यक्ष नीरज मौर्य घनश्याम यादव संदीप सिंह अवनीन्द्र यादव पवन शर्मा रमेश यादव शेषनारायण विश्वकर्मा पुनीत मिश्रा आदि उपस्थित रहे।