मुंबई , सूचना प्रौद्योगिकी क्षेत्र की देश की सबसे बड़ी कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विसेस (टीसीएस) ने चालू वित्त वर्ष में दिसंबर 2023 को समाप्त तीसरी तिमाही में 11097 करोड़ रुपये का सकल शुद्ध लाभ कमाया है जो पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 10883 करोड़ रुपये की तुलना में दो प्रतिशत अधिक है।
कंपनी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद बीएसई को बताया कि इस तिमाही में उसका सकल राजस्व 60583 करोड़ रुपये रहा है जो पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 58229 करोड़ रुपये की तुलना में चार प्रतिशत अधिक है। कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये के शेयर पर 27 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की है जिसमें नौ रुपये अंतरिम लाभांश और 18 रुपये विशेष लाभांश शामिल है। लाभांश की गणना 19 जनवरी तक शेयरधारिता के आधार पर की जायेगी और इसका भुगतान पांच फरवरी 2024 को किया जायेगा। कंपनी के पास अभी 8.1 अरब डॉलर के आर्डर हैं।
कंपनी ने कहा कि 31 दिसंबर 2023 तक उसके कर्मचारियों की कुल संख्या 603305 थी जिसमें 35.7 प्रतिशत महिलायें हैं और इसमें 153 देशों के नागरिक हैं। पिछले एक वर्ष में कंपनी छोड़ने वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 13.3प्रतिशत रहा है। उसने कहा कि कॉलेज परिसर से कर्मचारियों की भर्ती की प्रक्रिया जारी रहेगी और दक्ष कामगारों में बढोतरी होती रहेगी।