नयी दिल्ली, राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने एक किसान को मेट्रो ट्रेन में चढ़ने से कथित रूप से रोकने के मामले में बुधवार को कर्नाटक सरकार के मुख्य सचिव और बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक को नोटिस दिया।
आयोग की विज्ञप्ति के अनुसार इस मामले में कर्नाटक सरकार के मुख्य सचिव और बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (बीएमआरसीएल) के प्रबंध निदेशक से चार सप्ताह के भीतर मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी गयी है। आयोग ने इस मामले में मीडिया की खबरों का स्वत: संज्ञान लेते हुये यह नोटिस जारी किया। आयोग ने कहा कि कर्नाटक के बेंगलुरु के राजाजीनगर स्टेशन पर 27 फरवरी को एक अधिकारी ने एक किसान को गंदे कपड़े में देखकर मेट्रो ट्रेन में चढ़ने रोक दिया।
मानवाधिकार आयोग ने मुख्य सचिव और बीएमआरसीएल के प्रबंध निदेशक से पूछा है कि इस मामले में जिम्मेदार व्यक्तियों के खिलाफ की क्या कार्रवाई की जा रही है?