नयी दिल्ली.... आम आदमी पार्टी (आप) ने लोकसभा चुनाव को लेकर विभिन्न सर्वे एजेंसियों के एग्जिट पोल को फर्जी और हास्यास्पद बताते हुए सिरे से खारिज कर दिया और कहा कि यह मतगणना से पहले जनता, प्रशासनिक तंत्र और चुनाव आयोग को प्रभावित करने की एक गलत कोशिश है।
‘आप’ के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पिछले दो दिन से लगातार एग्जिट पोल के नतीजों से देश की जनता को भ्रमित किया जा रहा है और चार जून को होने वाली मतगणना को प्रभावित करने की एक नाजायज कोशिश की जा रही है। एग्जिट पोल करने वाली सभी एजेंसियों ने खुद अपने एग्जिट पोल को हास्यास्पद बना दिया और देश की जनता को बता दिया कि कभी भी इस एग्जिट पोल पर भरोसा मत करना।
श्री सिंह ने पहले गलत साबित हो चुके एग्जिट पोल के आंकड़े का उदाहरण देते हुए कहा कि 2004 में एग्जिट पोल के नतीजे आए थे, जब ‘इंडिया शाइनिंग’ का जोरदार नारा दिया गया था। उस इंडिया शाइनिंग के नारे में एक ने भाजपा को 268 सीट दी थी, दूसरे चैनल ने 267, तीसरे ने 270, चौथे ने 263, पांचवें ने 265 सीटें दी थीं। जब नतीजे आए तो भाजपा 2004 में ध्वस्त हो गई।
आप नेता ने कहा कि अब इस देश के अंदर एग्जिट पोल बंद होना चाहिए। ये मतगणना से पहले देश की जनता, प्रशासनिक तंत्र और चुनाव आयोग को प्रभावित करने की एक गलत कोशिश है। एग्जिट पोल एक बार नहीं, अनेक बार ये गलत साबित हुआ है। अगर अभी एग्जिट पोल के नतीजे मतगणना के परिणाम से मैच नहीं खाएंगे तो इन न्यूज और सर्वे एजेंसियों की कोई जवाबदेही नहीं है। इन्होंने दिल्ली, पश्चिम बंगाल, पंजाब और हिमालच प्रदेश के एग्जिट पोल के गलत साबित होने पर माफी नहीं मांगी। वर्ष 2004 में जब एग्जिट पोल गलत हुआ था, तब भी इन्होंने माफी नहीं मांगी।