पेरिस। भारतीय निशानेबाज विजयवीर सिद्धू पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल क्वालिफिकेशन स्टेज में पहले चरण के बाद 293-14x के स्कोर के साथ पांचवें स्थान पर रहे। विजयवीर ने आज चेटेउरौक्स में 9.767 के औसत से 98, 98 और 97 का स्कोर बनाया। इस बीच अनीश भानवाला पहले चरण के बाद सातवें स्थान पर हैं। उन्होंने विजयवीर के समान औसत से 293-11x का स्कोर बनाया।