लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

श्रीदेवी पर फिल्माये गये सदाबहार गाने पर आज भी झूम उठते हैं लोग
श्रीदेवी पर फिल्माये गये सदाबहार गाने पर आज भी झूम उठते हैं लोग
एजेंसी    12 Aug 2024       Email   

नयी दिल्ली।  क्वीन ऑफ बॉलीवुड श्रीदेवी पर फिल्माए गए गीत आज भी उनके प्रशंसकों के जहन में इस कदर छाये हुए है कि इन गीतों के लय और ताल के साथ इस अदाकारा की भाव-भंगिमायें तरो ताजा हो जाती हैं। बॉलीवुड अदाकारा श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु में शिवकाशी के मीनमपट्टी गांव में हुआ था। श्रीदेवी को क्वीन ऑफ बॉलीवुड के नाम से आज भी जाना जाता है। इस अदाकारा ने 24 फरवरी 2018 को दुनिया से अलविदा हो गयी थी।

श्रीदेवी अपनी फिल्मों में गानों के साथ अपने को जिस तरह प्रस्तुत किया उसे भारतीय सिनेमा की दुनिया में एक मानक के रूप में देखा जाता है। मिस्टर इंडिया का हवा हवाई गाना श्रीदेवी की नृत्य, कला का एक बेजोड़ नमूना है, जिसने उन्हें अपने समय में दर्शकों के बीच एक विशेष पहचान दिलवाई थी।

श्रीदेवी ने अपने तीन दशक लंबे सिने करियर में हिंदी, तमिल और मलयालम सिनेमा सहित विभिन्न भाषाओं में लगभग 200 फिल्मों में काम किया था। श्रीदेवी ने गैर हिंदी भाषिक होते हुए भी हिंदी फ़िल्मी गानों के साथ जो ताल मेल जमाया उसकी छाप दर्शकों के दिल पर आज भी छपी है। मिस्टर इंडिया में ही उन्होंने काटे नहीं कटते दिन और रात गाने में अपने सह-कलाकारों के साथ अद्वितीय ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री स्थापित की है। इस गीत की धुन पर श्रीदेवी अदाकारी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर देती है और हमें गीत और नृत्य के माध्यम से गहरी भावनाओं को व्यक्त करने की उनकी क्षमता की याद दिलाती है। नृत्य में अपने नेत्रों को अभिव्यक्ति का सशक्त माध्यम के रूप में प्रयोग करने वाली इस अभिनेत्री ने 'चांदनी' फिल्म के गीत 'चांदनी ओ मेरी चांदनी' वाले मधुर गीत के साथ जो दमदार अभिनय किया वह उनकी नृत्य कला के आकर्षण और उस फिल्म में उनके रोमांस ने फिल्म प्रेमियों को अभिभूत कर दिया था।

इसी तरह फिल्म 'हिम्मतवाला' में 'नैनो में सपना' गीत आज भी दर्शकों को मस्ती में सराबोर कर देता है। श्रीदेवी की विरासत भारतीय सिनेमा के दिल में आज भी बसी हुई है और ये गाने उनकी असाधारण प्रतिभा की एक झलक मात्र हैं। श्रीदेवी एक प्रसिद्ध भारतीय अभिनेत्री थीं जिनका करियर पांच दशकों से अधिक समय तक चलता रहा। अपनी बहुमुखी प्रतिभा की धनी थी। श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र में तमिल फिल्म कंधन करुणई से अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 'चांदनी', 'मिस्टर इंडिया' और 'इंग्लिश विंग्लिश' जैसी हिट फिल्मों में अपनी असाधारण भूमिका से फिल्म प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर दिया था।

‘भारतीय सिनेमा की रानी’ के रूप में सम्मानित, फिल्म उद्योग में श्रीदेवी के योगदान ने अक्सर एक अमिट छाप छोड़ी है।श्रीदेवी को 1990 और 1992 फिल्म फेयर आवार्ड, 2013 में पद्मश्री से नवाजा गया था और वर्ष 2018 में बेस्ट अभिनेत्री के रूप में राष्ट्रीय फिल्म से सम्मानित किया गया था। गौरतलब है कि 2018 में उनकी बड़ी विचित्र परिस्थितियों में असामयिक मृत्यु मनोरंजन की दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण क्षति थी, लेकिन उनकी विरासत उनके कालातीत प्रदर्शन और सिनेमा पर उनकी गहरी छाप आज भी उनके प्रशंसकों के दिलाें में कायम है।






Comments

अन्य खबरें

दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय
दिल्ली के सरकारी कार्यालयों को 50 फीसदी क्षमता संग खोलने का निर्णय :राय

नयी दिल्ली... दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि दिल्ली सरकार ने सरकारी दफ्तरों में पचास फ़ीसद क्षमता के साथ खोलने का निर्णय लिया गया है। सरकार के फैसले की जानकारी साझा करते हुए

‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’
‘दिल्ली-एनसीआर के सभी स्कूलों में शारीरिक कक्षाएं बंद करने का निर्देश’

नयी दिल्ली।  उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को निर्देश दिया कि बिगड़ती वायु गुणवत्ता के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के सभी स्कूलों को 12वीं कक्षा तक की कक्षाएं बंद करने के लिए

व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां
व्यापार मेला में राजस्थान के लोक कलाकारों ने बांधा समां

नयी दिल्ली।  नयी दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित 43वें भारतीय अन्तरराष्ट्रीय व्यापार मेला में सोमवार की शाम एमफी थियेटर पर राजस्थान के लोक कलाकारों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों

शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’
शेखावत ने परिवार संग देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’

नई दिल्ली।  केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा है कि फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट् गोधरा कांड के सच को सामने लाने की एक सराहनीय कोशिश हैं। श्री शेखावत ने रविवार