हलिया मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कुशियरा में आपसी विवाद को लेकर सास बहू में हुई मारपीट दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने सोमवार को मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल में जुट गई। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में बच्चों में झाड़ू लगाने को लेकर विवाद हो गया विवाद बढ़कर सास बहु तक पहुंच गया बहु ने सास के ऊपर हमला कर सिर फोड़ दिया वहीं सासू भी बहु को मारा पीटा सास लक्ष्मीना ने तहरीर दे कर बताया की बहु आए दिन झगड़ा फसाद करती है और बच्चों के विवाद को लेकर हमारा सिर फोड़ दिया वही बहू कुसुम ने बताया की सास ने हमें मारा पीटा है जिससे सरीर में चोटें आई हैं। पुलिस ने दोनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। दोनों पक्षो का प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया उपचार चल रहा है।प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया कि सास बहू में हुए मारपीट के मामले मे मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।