बीजिंग। स्पेन के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज ने एक बार फिर शानदार खेल का मुजाहिरा करते हुए मंगलवार को रूसी खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव को हराकर चाइना ओपन के फाइनल में जगह बना ली है। आज यहां 88 मिनट तक चले सेमीफाइनल मुकाबले में अल्कराज ने मेदवेदेव को 7-5, 6-3 से हराया। अलकराज का फाइनल में मुकाबला जननिक सिनर और चीन के वाइल्ड कार्ड बू युनचाओकेते के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगा। मैच के बाद अल्काराज ने कहा, “मुझे एक बार फिर कोर्ट पर बहुत अच्छा लगा इसलिए मैं इससे बहुत खुश हूँ। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि मैं इससे बेहतर सेमीफाइनल की उम्मीद नहीं कर सकता था।