24 टीमों ने किया प्रतिभाग।
हलिया मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कस्बा स्थित हनुमान मंदिर के पास विशाल कबड्डी युवा संगठन हलिया के तत्वावधान में शनिवार को रात दिन चल रही कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ने फीता काटकर कबड्डी का मैच का उद्घाटन किया प्रथम दिन 24 टीमों ने नामांकन कराया है। जिसमें उसरी पांडेय की टीम ने नादौली को हराया, बघयी लालगंज की टीम ने हलिया ए को हराया, समहुती ने भटवारी को हराया, नदगहना ने टोकवा की टीम को हराया, भौरहवा ने भटवारी ए को हराया है। कबड्डी के आयोजक अलीम खान तथा मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष शिव बाबू सेठ ,मोबीन खान, निरादर सिंह ,आजम खान आदि लोग रहे। जिला कबड्डी उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार दुबे व बुधीराम पाल ने कबड्डी का संचालन किया स्कोर के रूप में उमाशंकर रहे।