- तीन अन्य साथियों की तलाश जारी, सम्भावित ठिकानों पर पुलिस डाल रही दबिश
- सैदपुर कोतवाल की सक्रियता से पकड़ा गया शातिर बदमाश मनीष यादव
सैदपुर, गाजीपुर। युवक को नशीले पदार्थ से बेसुध करने के बाद उसे मारपीट कर यूपीआई के माध्यम से उसके बैंक अकाउंट से 42,520 रुपये निकालने के गम्भीर मामले में फरार चल रहे एक आरोपित को सैदपुर पुलिस ने दबोच लिया है। पकड़े गये आरोपित से पूछताछ करने के बाद पुलिस सम्बंधित धाराओं में उसका चाल कर उसे कोर्ट में पेश करने के बद जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से एक देशी तमंचा समेत 25 सौ रुपये नगद व 2 जिंदा कारतूस बरामद किया है।
पकड़ा गया आरोपित
मनीष यादव पुत्र सुभाष यादव निवासी बघरा थाना तरवां जिला आजमगढ़
घटनाक्रम पर एक नजर
बीते 27 अक्तूबर को शिवम सिंह पुत्र अंजनी सिंह निवासी गौरा थाना सादात ने सैदपुर कोतवाली में सूचना दी कि वह बाइक से आईटीआई कालेज बहरग्राम मलिकपुर के रास्ते से जा रहा था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसे रोकर उसे नशला पदार्थ सुंधा दिया और ज बवह बेहोश हो गया तो उसे किसी वाहन पर बैठाकर करीमुल्लहपुर नहर के पास ले गये और झाड़ियों में ले जाकर उसे बेरहमी से मारापीटा। पीड़ित ने पुलिस ने बताया कि बदमाशों ने उसका यूपीआई कोड जानने के बाद उसके खाते और उसकी जेब में मौजूद कुल 42,520 रुपयों को लूट लिया था। यही नहीं उन लोगों ने उसका वीडियो बनाने, अवैध सम्बंध में मामले में फंसाने की भी धमकी दी थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरु की।
विवेचना के दौरान प्रकाश में आया मनीष यादव
पुलिस के अनुसार केस की विवेचना के दौरान मनीष यादव का नाम प्रकाश में आया। यह भी पता चला कि इस केस में मनीष के अलावा उसके तीन और साथी भी शामिल थे। रविवार की देर रात सैदपुर कोतवाल यागेन्द्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि भितरी अंडरपास के करीब घटना में संलिप्त चार बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे है। चूंकि सूचना सटीक थी इसलिए पुलिस ने बिना समय गंवाये घेराबंदी की। इस दौरान मनीष यादव को पुलिस ने दबोच लिया। पूछताछ में उसने घटना में अपनी संलिप्पता की बात को कबूल कर लिया।
वर्जन
घटना की सूचना मिलने के बाद मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद विवेचना शुरु की गई। विवेचना के दौरान मनीष यादव का नाम प्रकाश में आया। पूछताछ में आरोपित ने अपने साथियों का नाम भी बता दिया है। उसके तीन अन्य साथियों की तलाश में दबिश डाली जा रही है। पुलिस जल्द ही उन्हें भी दबोच लेगी। योगेन्द्र सिंह-एसएचओ सैदपुर