हलिया मिर्ज़ापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिकटा गांव में 4 नवंबर को घर में बने सीमा पाउडर के रसगुल्ले को खाने से एक ही परिवार के चार लोग उल्टी दस्त के बाद अचेत हो गये थे उसी परिवार में शुक्रवार को उनके साथ दो और लोगों की हालत विगड गयी। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेंस सेवा वाहन से बीमार छ : लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर लेकर आये जंहा पर प्राथमिक उपचार के बाद तीन लोगों को मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थाना क्षेत्र के सिकटा गांव निवासी 62 वर्षीय चमेला देवी पत्नी चंद्रशेखर पाण्डेय, 40 वर्षीय विनीता पत्नी रविंद्र पाण्डेय, 16 वर्षीय पायल पुत्री रविंद्र पाण्डेय व 14 वर्षीय पुत्र हर्ष, 45 वर्षीय मुनि महेश पाण्डेय व 38 वर्षीय सुरेंद्र पाण्डेय की तवियत खराब होने पर परिजनों ने एम्बुलेंस सेवा वाहन से उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है जंहा पर चिकित्सक विमल सिंह द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद मुनि महेश पांडे, सुरेन्द्र पांडे, विनीता देवी को रेफर कर दिया है। बीते 4 नवंबर को घर में सीमा पाउडर से बने रसगुल्ला खाने से रात्रि में तबियत खराब होने लगा उल्टी दस्त के बाद सभी बीमार अचेत हो गये परिजनों की सूचना पर मौके पर पहुचे एम्बुलेंस सेवा वाहन के कर्मियों ने सभी बीमार लोगो को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने घायलों का उपचार शुरू किया उपचार के बाद बीमार लोगो के हालत में सुधार होने पर सुबह से डिस्चार्ज कर दिया गया था । परिजनों ने बताया कि सीमा पाउडर ड्रमण्डगंज बाजार स्थित एक किराना की दुकान से लिया था सीमा पाउडर एक्सपायर होने से लोगो की तबियत ख़राब हुई थी उपचार के बाद तबियत ठीक हो गयी थी लेकिन अचानक उन लोगों के अलावा दो और लोगों की तबियत बिगड़ने पर शुक्रवार की साम को एम्बुलेंस सेवा वाहन से एक ही परिवार के छ: लोगों को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जिसमें तीन लोगों को रेफर कर दिया गया। इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी अवधेश कुमार ने बताया की सीमा पाउडर से बने रसगुल्ला खाना से एक ही परिवार के छ: लोगो की अचानक तबियत बिगड़ने पर परिजनों द्वारा उपचार के लिए भर्ती कराया गया है उपचार किया जा रहा है। फूड प्वाजनिंग की खबर छपने के बाद बुधवार को जिले से आई टीम ने दुकान की जांच भी किया था।