सीखड़,मीरजापुर। स्थानीय विकास खण्ड के अंतर्गत रामगढ़ गांव में जंगली सूअर ने खेत में काम कर रहे किसान पर हमला कर दिया। जिससे किसान गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उसे ट्रामा सेंटर वाराणसी में भर्ती कराया। जहां पर उसका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार रामगढ़ गांव के बाहर स्थित बसंत सिंह अपने खेत में पिछले लंबे समय से कृषि का कार्य कर रहे है। शुक्रवार को शाम 4 बजे स्थानीय गांव के पास पठान बाबा के पास अपने खेत में मिर्च के फसल की निराई-गुड़ाई का कार्य कर रहे थे।इस दौरान अचानक जंगली सुअर ने उन पर हमला बोल दिया। सुअर के हमले से उनके पैर व हाथ पर गंभीर चोटें आई। उनके चिल्लाने कि आवाज सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे। किसानों ने उसको गाड़ी में डालकर ट्रामा सेंटर ले गए। जहां पर प्राथमिक उपचार की जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में जंगली सूअरों का आतंक है। पिछले साल कई व्यक्तियों को सूअर ने हमला करके घायल कर दिया था। किसान रविन्द्र कुमार सिंह (पूर्व प्रधान),बृजराज सिंह, अनील, टिंकू, मुन्ना,लाला आदि ने बताया कि सूअर फसल भी बर्बाद कर रहे हैं।