राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के हिनौता गांव में ग्रामसभा की जमीन को लेकर शुक्रवार की रात दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे व कुल्हाड़ी चले l जिसमें महिला पुरुष सहित सात लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची ने पुलिस सभी घायलों को इंबुलेंस से ले जाकर सीएचसी राजगढ़ में भर्ती कराया।जहा एक की हालत गंभीर देख, डॉक्टर ने मण्डलीय अस्पताल रेफर कर दिया । दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर पुलिस कार्रवाई में जुटी हगई है l हिनौता गांव में ग्रामसभा की जमीन व नाली को लेकर दो पक्षो में काफी दिनों से विवाद चल रहा था । छठ पूजा के अवसर पर दोनों पक्षो के रिश्तेदार भी आये हुए थे। शुक्रवार को छठ पूजा का समापन होने के बाद रिस्तेदारों के समक्ष दोनों पक्ष के लोग इकट्ठा होकर ग्राम सभा की जमीन को अपना बताने लगें।इसी दौरान दोनों पक्षो में विवाद हो गया।देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी निकालकर आपस में मारपीट करने लगे। मारपीट के दौरान रिश्तेदार को चोट लगने पर दूसरे पक्ष का युवक कुल्हाड़ी से अधेड़ पर वार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट में दोनों पक्षो से 56 वर्षीय सुकालू , 40 वर्षीय दीपक, 55 वर्षीय छविनाथ, 54 वर्षीय शांति, 22 वर्षीय संध्या, 40 वर्षीय गोपाल, 35 वर्षीय चंद्रकेश घायल हो गए। सभी को एंबुलेंस के माध्यम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती कराया गया।जहा छविनाथ की हालत गम्भीर देख जिला अस्पताल मिर्जापुर रेफर कर दिया गया। दोनों पक्षों ने राजगढ़ थाने पर तहरीर देकर कार्यवाही करने मांग की है। पुलिस विधिक कार्रवाई में जुटी हुई है। थानाध्यक्ष महेंद्र पटेल ने बताया कि दो पक्षो में मारपीट हुई है। दोनों पक्षों ने तहरीर दिया है। पुलिस जांच पड़ताल कर दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुट गई है।