मिर्जापुर। माध्यमिक शिक्षा परिषद वर्ष-2025 में हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा जिले 107 परीक्षा केंद्रों पर होगी। यूपी बोर्ड ने ऑनलाइन निर्धारित किए गए परीक्षा केंद्रों की सूची सोमवार को जारी कर दी है। परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी करते हुए सभी विद्यालयों के प्रधानाचार्यों से ऑनलाइन आपत्ति दर्ज कराने की तिथि 14 नवंबर तक निर्धारित की गई है।
प्रधानाचार्यों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से जारी फार्मेट को ऑनलाइन प्रधानाचार्यों को भेज कर जिला विद्यालय निरीक्षक राज कुमार दीक्षित ने तय समय सीमा में आपत्ति दाखिल करने के निर्देश दिए हैं। जिला विद्यालय निरीक्षक ने प्रधानाचार्यों को निर्देश देते हुए साक्ष्य के साथ आपत्ति देने को कहा है। साथ ही यह भी बताया कि आपत्ति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल एवं कार्यालय के ई मेल आईडी पर तथ्यात्मक प्रत्यावेदन ई मेल के माध्यम से ही निर्धारित तिथि 14 नवंबर शाम 5 बजे तक निर्धारित प्रारूप पर ही स्वीकार किया जाएगा। साथ ही डीआईओएस ने यह भी स्पष्ट किया है कि इसके अलावा किसी अन्य माध्यम से आपत्तिध्प्रत्यावेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
डीआईओएस ने बताया कि परीक्षा केंद्रों का निर्धारण सीसी टीवी कैमरा, वाइस रिकार्डर, प्रकाश, पेयजल, शौचालय, स्ट्रांग रूम, चहार दीवारी और कार आदि के स्कूल में आने-जाने के रास्ते को ध्यान में रखते हुए किया गया है। यदि किसी प्रकार की त्रुटि होगी तो उसे संशोधित कर सुधार किया जाएगा।