सैदपुर, गाजीपुर। चार सुत्रीय मांग को लेकर बुधवार को औड़िहार रेलवे के सर्कुलेटिंग एरिया में भाकपा माले द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया। औड़िहार रेलवे के पूर्वी अंडरपास में लगातार जलजमाव को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। बता दे औड़िहार अंडरपास में लगातार जल जमाव बना रहता है। जिससे स्टेशन के उत्तर दर्जनों गांवो के लोगो को आने जाने में बहुत परेशानी होती है। धरना प्रदर्शन में गैबीपुर ग्राम प्रधान किशन मौर्या ने कहा कि कई बार ज्ञापन देने के बाद भी जलजमाव की समस्या को खत्म नही किया गया। बृजेश पाठक ने कहा कि रेलवे प्रशासन इस जलजमाव की समस्या को जल्द दूर करे। जिससे स्कूली छात्र छात्राओ को आने जाने में समस्या ना हो। वही धरना प्रदर्शन के संयोजक शिव कुमार ने कहा कि अंडरपास में भारी जलजमाव भरा रहता है। जिससे दर्जनो गांव के लोगो को आने जाने में सबसे अधिक परेशानी होती है। वही महिलाओ, बच्चो तथा बुजुर्गाे को सबसे ज्यादा परेशानी होती है। गंदा पानी के छीटों से लोगो को शर्मशार भी होना पड़ता है। इस सम्बन्ध में भाकपा माले तथा भीम आर्मी द्वारा चार सूत्रीय मांग पत्र रेलवे के डीटीआई राजीव रंजन तथा स्टेशन अधीक्षक मनीष राज को दिया गया। जिसमें जलजमाव को दूर किया जाय। अंडरपास में कमी भ्रष्ट्राचार करने वाले ठेकेदार संस्था और इंजीनियर के ऊपर एफ आईआर दर्ज कर जेल भेजते हुए निर्माण का पूरा हरजाना वसूला जाय। तीसरी मांग अंडर पास में समूचित लाइट की व्यवस्था किया जाय। चौथे मांग में माहपुर स्टेशन का नाम बदलकर हाल्ट कर दिया गया है। नागरिको की मांग है कि पुनः नाम माहपुर स्टेशन किया जाय। तथा नागरिको पर दर्ज मुकदमा को वापस लिया जाय तथा जेल में बंद लोगो को रिहा किया जाय। राजीव रंजन ने कहा कि पंप लगाकर पानी को निकाला जा रहा है। जल्द ही समस्या का पूर्ण समाधान किया जायेगा। इस पर भाकपा माले द्वारा रेलवे प्रशासन को एक महिने का समय दिया गया है। जिसके बाद विशाल धरना प्रदर्शन किया जायेगा। इस अवसर पर ईश्वरी प्रसाद,शशीकांत,नन्दकिशोर, सरोज यादव,शशीकांत कुमार भीम आर्मी,किशन मौर्या, शिवकुमार बृजेश पाठक,जय प्रकाश,शिवबदन, विजय यादव, सहित गौतम स्पोर्ट एकेडमी तथा एके नेशनल इन्टर कालेज के छात्र तथा महिलाऐ सहित रेलवे के आरपीएफ जीआरपी तथा सैदपुर कोतवाल मौजूद रहें।