लखनऊ। दिल्ली पब्लिक स्कूल, गोमती नगर एक्सटेंशन, लखनऊ में CBSE क्षेत्रीय विज्ञान प्रदर्शनी 2024 का सफल आयोजन हुआ। दो दिवसीय इस प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश के 50 से अधिक स्कूलों के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया और अपने नवाचारी प्रोजेक्ट प्रस्तुत किए। इस प्रदर्शनी का मुख्य विषय "सतत भविष्य के लिए विज्ञान और प्रौद्योगिकी" था, जिसमें खाद्य, स्वास्थ्य और स्वच्छता, परिवहन और संचार, प्राकृतिक खेती, आपदा प्रबंधन, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग, अपशिष्ट प्रबंधन, और संसाधन प्रबंधन जैसे सात उप-विषयों को शामिल किया गया था। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों ने अपनी वैज्ञानिक दृष्टिकोण और समस्याओं के रचनात्मक समाधान प्रस्तुत किए।
प्रदर्शनी का उद्घाटन समारोह कई प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति में हुआ, जिनमें डॉ. अरुण मोहन शैरी (निदेशक, IIIT लखनऊ), डॉ. नुज़हत हुसैन (डीन और प्रोफेसर, पैथोलॉजी, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज), डॉ. सुधाकर शुक्ल (वैज्ञानिक-SE, स्कूल ऑफ जियो-इन्फॉर्मेटिक्स, RSAC-U.P), और डॉ. जावेद आलम खान (अध्यक्ष, लखनऊ सहोदय, CBSE सिटी कोऑर्डिनेटर, लखनऊ) शामिल थे।
प्रदर्शनी के निर्णायक मंडल में विभिन्न प्रतिष्ठित विशेषज्ञ थे, जैसे श्री गौरव पांडे (एम्बेडेड सॉफ़्टवेयर इंजीनियर, सिस्को सिस्टम्स), डॉ. पुष्पेंद्र प्रताप सिंह यादव (वैज्ञानिक 'SD', RSAC UP), डॉ. माला त्रिवेदी (प्रोफेसर, जैव प्रौद्योगिकी, प्रमुख शोध एवं प्रकाशन, एमिटी यूनिवर्सिटी) और डॉ. सौरभ शुक्ला (सहायक प्रोफेसर, IIIT लखनऊ)। इनके ज्ञान और मार्गदर्शन ने छात्रों को प्रेरित किया और सर्वश्रेष्ठ परियोजनाओं का चयन करने में सहयोग दिया।
समापन समारोह के मुख्य अतिथि प्रो. वी.पी. शर्मा (मुख्य वैज्ञानिक, CSIR-IITR और प्रोफेसर, AcSIR) और श्री सुनील कांत द्विवेदी (संयुक्त निदेशक और वरिष्ठ वैज्ञानिक, DRDO) थे, जिन्होंने छात्रों के असाधारण प्रोजेक्ट्स और सतत विकास की दिशा में उनके योगदान की सराहना की।
प्रदर्शनी में श्रेणी-1 (कक्षा 6 से 8) में विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कारों से सम्मानित विद्यालय निम्नलिखित हैं: अपशिष्ट प्रबंधन विषय में लखनऊ पब्लिक स्कूल, खाद्य स्वास्थ्य और स्वच्छता में डीआरएआई मेमोरियल सनबीम स्कूल, परिवहन और संचार में चिन्मय विद्यालय, संसाधन प्रबंधन में सनबीम स्कूल, प्राकृतिक खेती में लखनऊ पब्लिक स्कूल, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग में सनबीम स्कूल, और आपदा प्रबंधन में सनबीम स्कूल सारनाथ। वहीं, श्रेणी-2 (कक्षा 9 से 12) में विभिन्न विषयों में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार पाने वाले विद्यालय इस प्रकार हैं: अपशिष्ट प्रबंधन में रेडिएंट सेंट्रल चिल्ड्रन एकेडमी, खाद्य स्वास्थ्य और स्वच्छता में सनबीम इंग्लिश स्कूल, परिवहन और संचार में सनबीम इंग्लिश स्कूल, संसाधन प्रबंधन में दिल्ली पब्लिक स्कूल, प्राकृतिक खेती में ग्रीनलैंड पब्लिक स्कूल, गणितीय मॉडलिंग और कम्प्यूटेशनल थिंकिंग में आर्मी पब्लिक स्कूल, और आपदा प्रबंधन में प्रयाग पब्लिक स्कूल।
यह आयोजन प्राचार्या श्रीमती रूपम सलूजा के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। उप-प्राचार्या श्रीमती बारबरा ऐनबोसी ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सभी का आभार व्यक्त किया।
दो दिवसीय इस प्रदर्शनी ने हर प्रतिभागी को ज्ञान, अनुभवात्मक शिक्षा, और विज्ञान की खोज की खुशी से समृद्ध किया और एक सकारात्मक नोट के साथ संपन्न हुआ।