मिर्जापुर। स्ट्रांग रूम के बगल नींबू के पेड़ के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखा हुआ है। जिसमें पूर्व से एक विशेष पार्टी के पक्ष में पड़ा हुआ मतदान है। आशंका की जांच कराने के लिये निर्वाचन आयोग से आनलाइन शिकायत करने के साथ ही जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय में जाकर ज्ञापन सौंपा गया। मांग किया गया कि उनकी आशंका को दूर किया जाय। यह बाते समाजवादी पार्टी के चुनाव प्रभारी चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह ने सोमवार को सपा कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में कही। सांसद वीरेंद्र सिंह ने बताया कि उनको सूत्रो से पता चला है कि स्ट्रांग रुम के पास एक कमरे में 36 ईवीएम अलग से रखा है। कहा कि पता चला है कि कुछ चुनिंदा पुलिस अधिकारी की गोपनीय मीटिंग हुई है। जिसमें तय हुआ कि सपा बाहुल्य वाला जो गांव है। उस पोलिंग पर चुनाव में व्यवधान डाला जाय। जिससे मतदान प्रतिशत कम रहे। इसकी सूचना ज्ञापन के माध्यम से निर्वाचन अधिकारी को देकर आशंका को दूर करने की मांग की। कहा कि चार बजे के बाद वह जिले से बाहर चले जायेंगे, इसलिये सपा प्रत्याशी, उसके एजेंट या जिलाध्यक्ष के सामने आशंका को दूर किया जाय। पत्रकार वार्ता में सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चैधरी, विधायक सकलडीहा चन्दौली प्रभु नारायण यादव, पूर्व सांसद बाल कुमार पटेल, पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर सिंह यादव, सपा जिलाध्यक्ष वाराणसी सुजीत यादव, अनीस खान आदि मौजूद थे।