लखनऊ से हिंदी एवं उर्दू में एकसाथ प्रकाशित राष्ट्रीय दैनिक समाचार पत्र
ताजा समाचार

समाचार विवरण

डेली न्यूज़ एक्टिविस्ट

मीडिया हाउस, 16/3 'घ', सरोजिनी नायडू मार्ग, लखनऊ - 226001
फ़ोन : 91-522-2239969 / 2238436 / 40,
फैक्स : 91-522-2239967/2239968
ईमेल : dailynewslko@gmail.com
ई-पेपर : http://www.dailynewsactivist.com

सिपाही की प्रताड़ना से तंग आकर मैजिक चालक ने फांसी लगाकर दी जान
सिपाही की प्रताड़ना से तंग आकर मैजिक चालक ने फांसी लगाकर दी जान
Daily News Network    03 Feb 2025       Email   

- बौखलाये ग्रामीणों व परिजनों ने थाने में शव रखकर किया काटा बवाल

- एसपी के निर्देश पर सिपाही को किया गया सस्पेंड, महकमे में मचा हड़कम्प

-  मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर रिश्वत की डिमांड कर रहा था सिपाही

गाजीपुर। थाने के एक सिपाही द्वारा बार-बार रिश्वत की डिमांड करने से मानसिक रुप से परेशान मैजिक चालक ने रविवार की देर रात अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना से आक्रोशित हुए ग्रामीणों ने रामपुर मांझा थाने में बवाल शुरु कर दिया। ग्रामीणों ने शव को थाने में रखकर घेराव कर दिया। मृतक के परिजन भी थाने में धरने पर बैठ गये। सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों की सांस फूलने लगी। पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर आनन-फानन में भारी संख्या में पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को अपनी कस्टडी में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में एसपी डा. ईरज राजा के निर्देश पर थाने के एक सिपाही गौरव नायक को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। 

घटनाक्रम पर एक नजर

रामपुर-मांझा थाना क्षेत्र के मांझा गांव निवासी निवासी 54 वर्षीय राकेश गुप्ता के पुत्र व पुत्री के मुताबिक 30 जनवरी को राकेश बाजार से सामान लेकर घर आ रहा था। अचानक बाइक सवार एक नाबालिग लड़का उसकी मैजिक से टकराकर घायल हो गया। पुलिस ने मैजिक गाड़ी को कब्जे में ले लिया और उसके पिता से रिश्वत की मांग करने लगे। मृतक के बेटे ने बताया कि रामपुर मांझा थाने में तैनात सिपाही द्वारा बार- बार रिश्वत की मांग के साथ- साथ उसके पिता को प्रताड़ित किया जाने लगा। जिससे तंग आकर उसके पिता ने आत्महत्या कर लिया।

थाने के एक चर्चित सिपाही का नाम आ रहा सामने

बहुचर्चित राकेश सुसाइट केस में रामपुर-मांझा थाने के एक चर्चित सिपाही गौरव नायक का नाम सामने आ रहा है। पूरे इलाके में उक्त सिपाही के नाम की चर्चा हो रही है। हालांकि मामला पुलिस अधिकारियों के संज्ञान में पहुंच गया है। विभागीय स्तर पर जांच पड़ताल भी शुरु हो गई है। इस बात को लेकर क्षेत्र में चर्चा सरेआम हो रही है। इस मामले में एक सिपाही का नाम आने से विभाग के अधिकारी भी सकते में आ गये है। 

करीब डेढ़ घंटे तक रामपुर-मांझा थाने में होता रहा हो-हल्ला

मृतक के परिजन और गांव के लोग करीब डेढ़ घंटे तक थाने में हो-हल्ला करते रहे। परिवार के लोगों ने चीख-चीखकर कहा कि पुलिस की प्रताड़ना से तंग आकर ही राकेश ने खुदकुशी की है। इस दौरान थाने के कर्मचारी मूक दर्षक बने हुए थे। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की। हालांकि ग्रामीणों का प्रदर्शन उग्र नहीं था इसलिए कोई बड़ा बवाल नहीं हुआ, लेकिन इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारियों ने हड़कम्प मच गया था। 

इनसेट

घटना की जानकारी होते ही सैदपुर के विधायक अंकित भारती के प्रतिनिधि ओपी भारती ने मृतक  के घर पहुंचकर परिजनों को ढांढस बधाया। इस दौरान उन्होंने शोकाकुल परिवार को एक लाख रुपए का चेक एवं 10 हजार की नगद राशि आर्थिक सहायता के रूप में सौंपा । उन्होंने परिवार के लोगों को भरोसा दिलाया कि उन्हें न्याय जरुर मिलेगा। 

वर्जन

मामला गम्भीर है। मृतक के परिजनों ने सिपाही गौरव नायक पर आरोप लगाया है। इसलिए एसपी के निर्देश पर उक्त सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया है। इस मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ है। विभागीय जांच भी शुरु कर दी गई है। ज्ञानेन्द्र प्रसाद-एएसपी सिटी






Comments

अन्य खबरें

ब्राह्मण उत्थान के लिए हुंकार भरी
ब्राह्मण उत्थान के लिए हुंकार भरी

लखनऊ । ब्राह्मण महासभा के एवं विभिन्न संगठनों के राष्ट्रीय पदाधिकारियों की बुधवार को हजरतगंज में एक बैठक हुई। प्रतिभा शुक्ला राजमंत्री बाल बिकास एवं महिला पुष्टाहार विभाग उत्तर प्रदेश  के आवास

केजरीवाल का जहरीला बयान हर दिल्लीवासी के दिमाग को झकझोर रहा है: भाजपा
केजरीवाल का जहरीला बयान हर दिल्लीवासी के दिमाग को झकझोर रहा है: भाजपा

नयी दिल्ली .... यमुना नदी के जल को लेकर आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की ओर से दिये गये बयान पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है और कहा है कि उनका यह

रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल
रोड शो के बावजूद आतिशी ने नहीं किया नामांकन दाखिल

नयी दिल्ली।  आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता एवं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोमवार को नामांकन से पहले लंबा रोड शो किया लेकिन नामांकन नहीं दाखिल कर सकी। आतिशी ने नामांकन से लंबा

महाकुंभ की शुरुआत का दिन करोड़ों लोगों के लिए खास दिन: मोदी
महाकुंभ की शुरुआत का दिन करोड़ों लोगों के लिए खास दिन: मोदी

नयी दिल्ली।  प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को महाकुंभ की शुरुआत के दिन को भारतीय मूल्यों और संस्कृति को महत्व देने वाले करोड़ों लोगों के लिए एक बहुत ही खास दिन बताया है। मोदी ने