उतरौला बलरामपुर। नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के सभी सरकारी व निजी विद्यालयों में बसंत पंचमी को मां सरस्वती पूजन बड़े धूमधाम और हर्षोल्लास और पारंपरिक रीतियों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर नगर के एजी इंटरनेशनल स्कूल में भी विधिपूर्वक सरस्वती पूजन का कर्यक्रम किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य समेत समस्त अध्यापकगण और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। विद्यालय के प्रबंधक सुरेन्द्र कृष्ण श्रीवास्तव ने कहा कि विद्या बुद्धि और ज्ञान की अधिष्ठात्री देवी मां सरस्वती की पूजा हमें आत्मिक शुद्धि और ज्ञान की दिशा में आगे बढ़ने की प्रेरणा देती है। उन्होंने कहा कि छात्र-छात्राओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए मां सरस्वती से आशीर्वाद लेना चाहिए और अपने लक्ष्य की ओर निरंतर मेहनत करनी चाहिए। पूजन कार्यक्रम के दौरान पीत परिधानों में छात्रों ने विद्यालय में मंत्रोच्चार भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों का आयोजन किया। संस्कृत श्लोकों और भजनों का सस्वर पाठ किया, जिससे विद्यालय का वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। पूजन के उपरांत सभी विद्यार्थियों को प्रसाद वितरण किया गया। इस दौरान विद्यालय के सभी शिक्षकगण छात्र-छात्राएं और अभिभावक मौजूद रहे।