गाजीपुर। गाजीपुर में एक सिपाही की पुलिस लाइन की तीन मंजिला इमारत से गिरने के कारण मौत हो गई। हादसे के बाद पुलिसकर्मी उसे अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। मृत सिपाही में मिर्जापुर जनपद का रहने वाला था और गाजीपुर के करंडा थाने में तैनात था।
घटना बीती रात की है, जब क्यूआरटी ड्यूटी के दौरान विजय दुबे पुलिस लाइन में मौजूद थे। इमारत से गिरने के बाद उन्हें तत्काल नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने इस घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सटीक कारणों का पता चल पाएगा।