हलिया (मिर्ज़ापुर): स्थानीय थाना क्षेत्र क़े जोगियाबारी मजरे में मंगलवार की दोपहर मकान क़े दूसरे तल पर शटरिंग क़े दौरान श्रमिक नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया मण्डलीय चिकित्सालय में उपचार क़े दौरान श्रमिक की मौत हो गई पुलिस ने श्रमिक क़े शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया है हलिया थाना क्षेत्र क़े राजपुर गांव क़े सेंदुराह मुहल्ला निवासी जवाहिर गुप्ता ने बताया की 35 वर्षीय पुत्र जंगाली उर्फ़ केशरी श्रमिक था मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता था हलिया क़े जोगियाबारी मजरे में एक युवक क़े मकान क़े दूसरे तल पर शटरिंग का कार्य चल रहा था श्रमिक शटरिंग का कार्य कर रहा था की श्रमिक अचानक असंतुलित होकर दूसरे तल से नीचे गिर गया श्रमिक क़े नीचे गिरते ही अफरा तफरी मच गई अन्य श्रमिकों व ग्रामीणों ने आनन फानन में गंभीर रूप से घायल श्रमिक को एम्बुलेंस सेवा वाहन से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया लेकर आये जंहा पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉक्टर अवधेश कुमार ने प्राथमिक उपचार क़े बाद श्रमिक क़े सिर में गंभीर चोट को देखते हुए मण्डलीय चिकित्सालय रेफर कर दिया जंहा पर उपचार के दौरान श्रमिक की देर शाम मौत हो गई सूचना पर श्रमिक क़े परिजन मण्डलीय चिकित्सालय पहुंच गए श्रमिक क़े मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है मृत श्रमिक को पांच पुत्री है सभी अविवाहित है पत्नी सविता का रो रोकर बुरा हाल है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की मकान क़े दूसरे तल पर शटरिंग क़े दौरान श्रमिक की दूसरे तल से नीचे गिरने से उपचार क़े दौरान श्रमिक की मौत हो गई है शव को पोस्टमार्टम क़े लिए भेज दिया गया है