तुलसीपुर, बलरामपुर। पिछले महीने की 28 तारीख को सिरिया नाले के पास पिकप व स्कॉर्पियो में लदी अवैध लकड़ियों के मामले मे दर्ज मुकदमे के तीन और आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पकड़े गये आरोपियों में वन विभाग का रेंजर भी शामिल है जो वर्तमान में बरहवा रेंज मे कार्यरत है। प्रभारी निरीक्षक संजय दुबे ने बताया कि वनरक्षक तुलसीपुर विद्यासागर ने मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा गया था कि 28 जनवरी की भोर चार बजे एसएसबी टीम ने सूचना दी थी कि सिरिया नाले के पास पिकप व स्कार्पियो पकड़ी गयी है। जिसमें लकड़ियां लदी हैं। स्कॉर्पियो का चालक मौके से भाग गया था। स्कार्पियो पर सात व पिकप पर चार अदद खैर के बोटे लदे थे। उस समय वन संरक्षण अधिनियम व वन्य जीव संरक्षण की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। घटना में शामिल अभियुक्त शंकरलाल समेत चार को पकड़ा गया था। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों की तलाश की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपियों में राकेश पाठक बरहवां रेंजर निवासी माधोकुंज पुराना कटरा थाना करनैलगंज जनपद प्रयागराज स्थाई पता पठकौली थाना बीकापुर जनपद अयोध्या अनूप शुक्ला व आजाद पुरानी बाजार तुलसीपुर शामिल हैं। उनके कब्जे से दो एंड्राइड व एक कीपैड फोन भी जब्त किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों ने से गहन पूछताछ की गयी तो उनके बताया कि उनका एक समूह है जो वन विभाग के खैर के पेड़ो की अवैध कटान कर व उसे बाजार में ऊंचे दामों में बेंच देते हैं। वे पिछले बीस वर्षों से ऐसा करके अपने परिवार का भरण पोषण करते है। गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक कन्हई प्रसाद हेड कांस्टेबल रमेश चंद व विवेक कुमार शामिल रहे।