हलिया (मिर्ज़ापुर): ब्लाॅक प्रमुख देवी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत की शुक्रवार को हुई बैठक में विकास के काम के लिए 28 करोड़ बयालिस लाख रुपये के प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किए गए। इसमें चार करोड़ बहत्तर लाख रूप पंचम/केंद्रीय वित्त आयोग की क्षेत्र पंचायत की वार्षिक कार्ययोजना वर्ष 2025-26 क़े लिए व तेइस करोड़ सत्तर लाख रूपये मनरेगा के तहत खर्च कर विकास कार्य कराने के प्रस्ताव शामिल हैं।
ब्लाॅक सभागार में क्षेत्र पंचायत की हुई बैठक में मनरेगा, एनआरएलएम, पेयजल, स्वच्छता के अलावा पंचम राज्य वित्त व केंद्रीय वित्त आयोग से प्राप्त धनराशि से काम कराने पर चर्चा की गई। सदस्यों से उनके क्षेत्रों में विकास कार्य कराने के लिए प्रस्ताव भी मांगे गए। ब्लाॅक प्रमुख श्री देवी की अध्यक्षता में हुई बैठक में हुई बैठक में बीडीओ विजय शंकर त्रिपाठी ने पिछली कार्यवाही की जानकारी दी। बीडीओ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 क़े लिए विकास खंड में कुल 16200 प्रधानमंत्री आवास की सूची तैयार कर सर्वें कराया जा रहा है जिससे कोई भी पात्र प्रधानमंत्री आवास से वँचित ना होने पाए थे। बीडीओ ने मुख्यमंत्री उवा उधामी फैमली आईडी, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, की जानकारी देते हुए लोगो से आवेदन कराने की अपील किया है साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धा, विधवा एवं दिव्यांग पेंशन योजना की जानकारी दी। खंड शिक्षा अधिकारी प्रकाश चंद यादव ने ग्राम प्रधानों और क्षेत्र पंचायत सदस्यों से विद्यालयों में बच्चों क़े बन रहे अपार आईडी में सहयोग करने की अपील किया है पीएम श्री योजना की जानकारी दिया पीएम श्री योजना क़े तहत प्रत्येक वर्ष दो विद्यालय की चयन की जानकारी दिया है बताया की पहले चरण में कम्पयोजिट विद्यालय महुअट व हथेड़ा का पीएम श्री विद्यालय में चयन हुआ है । बैठक में एडीओ एजी नरेंद्र कानापुरिया ने पीएम सम्मान निधि, कुसुम योजना, बीज वितरण मिनी किट, एग्री स्टेट, फार्मर रजिस्ट्री आदि योजनाओं की जानकारी दी। बैठक में एडीओ पंचायत रूपेश श्रीवास्तव ने मॉडल गांव शौचालय, ओडीएफ फेस टू के संबंध में जानकारी दिया स्वास्थ्य विभाग से बीसीपीएम अनिल कुमार ने टीकाकरण, नसबंदी, अयुष्मान आरोग्य मंदिर, जननी सुरक्षा, जननी शिशु सुरक्षा, एम्बुलेंस, आरवीएसके, राष्ट्रीय अंधता, राष्ट्रीय कूष्ठ, राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण संचारी रोग आदि की जानकारी दिया, राज्यसभा सांसद प्रतिनिधि धनंजय पांडेय,एससी एसटी आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष मनीराम कोल, एडीओ एसटी मनोहर लाल,क्षेत्र पंचायत सदस्य राहुल प्रताप सिंह, अरसद खान, ग्राम प्रधान प्रेमा पाल, अरुण मिश्रा, विजेंद्र पांडेय, लाल बहादुर पाल, रविशंकर सिंह, सूरज मौर्या, विजय बहादुर,आदि मौजूद रहे।