हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना परिसर में शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन उपनिरीक्षक श्याम लाल में सम्पन्न हुआ है!थाना समाधान दिवस पर कुल चार मामले भूमि विवाद से संबंधित मामले आये मौके पर किसी भी मामले निस्तारण नहीं हुआ मामले क़े निस्तारण क़े लिए राजस्व टीम व पुलिस टीम को रवाना किया गया है।थाना समाधान दिवस क़े समापन क़े बाद उपनिरीक्षक ने कहा की थाना समाधान दिवस पर आने वाले मामलो को गंभीरता से लेते हुए उसका निस्तारण करें मामले की निस्तारण में किसी भी प्रकार लापरवाही बरतने पर संबंधित क़े विरुद्ध कार्रवाई किया जायेगा ससमय मामले का निस्तारण कर आख्या प्रेषित करें।
इस दौरान अशोक दुबे,लेखपाल कृष्ण चंद्र मिश्रा, संजीव उपाध्याय आदि मौजूद रहे।