हलिया (मिर्ज़ापुर): हलिया विद्युत उपकेंद्र पर धमौली गांव में 25 केबिए के जले 3 महीने से ट्रांसफार्मर न बदले जाने से नाराज आधा दर्जन उपभोक्ताओं ने ट्रांसफार्मर लगाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। देवरी उपखंड से संचालित धमौली गांव के मौर्या बस्ती में 25 केबिए का ट्रांसफार्मर 3 महीने से जल जाने के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है सिंचाई के अभाव में फसल भी सूख रही है पानी की किल्लत बनी हुई है विभागीय अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। जिससे नाराज उपभोक्ताओं ने हलिया उपखंड केंद्र पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन में शामिल रहे रामनारायण मौर्य ,प्रभु दत्त, ठाकुर प्रसाद, अशोक कुमार, अनिल ,आदि। इस संबंध में अवर अभियंता विद्युत दयाशंकर प्रजापति का कहना है कि जल्द ही ट्रांसफार्मर बदलवा दिया जाएगा।