चुनार ( मिर्जापुर)। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी विश्राम सिंह राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चुनार, मीरजापुर के प्रांगण में वार्षिक परिषदीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसके अंतर्गत वर्ष पर्यंत आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं (विभाग परिषद , भातखंडे सांस्कृतिक उमंग कल्चरल क्लब, रोवर्स रेंजर्स, राष्ट्रीय सेवा योजना, क्रीड़ा, नैक, एन सी सी) के विजयी छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय औराई,भदोही के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि छात्र जीवन में प्रतियोगिताओं द्वारा व्यक्तित्व का समुचित विकास होता है इसलिए सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्रीड़ा एवं विविध विधाओं में बढ़-चढ़ कर हिस्सेदारी करें। प्राचार्या प्रो (डॉ) माधवी शुक्ला ने सभी विजयी छात्र-छात्राओं को भविष्य में प्रतिस्पर्धा की भावना से आगे बढ़ने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के माध्यम से विशिष्ट कलाओं में निपुण छात्र-छात्राओं को सही दिशा दिया जा सकता है। वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह की सांस्कृतिक प्रभारी डॉ कुसुम लता ने भातखंडे सांस्कृतिक कार्यक्रम उमंग के छात्र-छात्राओं को भारतीय परंपरा से जुड़ी विधाओं में भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया। डॉ दीप नारायण सह-समारोहक ने मंच संचालन किया एवं समारोहक डॉ चंदन साहू ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया एवं धन्यवाद ज्ञापन सांस्कृतिक प्रभारी डॉ कुसुम लता ने किया। इसी क्रम में इंस्टीट्यूशन इनोवेशन काउंसिल एवं वनस्पति विज्ञान विभाग के संयुक्त तत्वावधान में प्रसार व्याख्यान/एक्सपर्ट टॉक का आयोजन किया गया जिसके मुख्य वक्ता डॉ प्रदीप नारायण डोंगरे, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, औराई, भदोही रहे। उन्होंने पृथ्वी पर जीवन के उत्पति के वैज्ञानिक पहलुओं को बताया। साथ ही उन्होंने प्राचीन भारतीय ज्ञान परम्परा के अनुसार जीवन के महत्व के विषय में बताया। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम की संयोजिका डॉ शिखा तिवारी एवं धन्यवाद ज्ञापन आई आई सी प्रेसिडेंट डॉ सूबेदार यादव ने किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 छात्रा-छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय औराई से आए प्रो रीना सिंह, प्रो लक्ष्मी यादव, प्रो रमोद कुमार मौर्या, डॉ अनुज कुमार सिंह एवं डॉ शीतला प्रसाद सिंह उपस्थित रहे। साथ ही महाविद्यालय के डॉ भास्कर प्रसाद द्विवेदी, डॉ देव कुमार, डॉ रजनीश, डॉ राजेश कुमार दुबे, डॉ शेफालिका राय, डॉ राजेन्द्र कुमार, डॉ अवधेश सिंह यादव, डॉ सत्येंद्र कुमार, डॉ राजेश कुमार, डॉ संकठा प्रसाद सोनकर, डॉ शिव कुमार, डॉ गुरु प्रसाद, डॉ अरविंद कुमार, डॉ मंजुला शुक्ला, डॉ चंदन द्विवेदी, डॉ नलिनी सिंह, डॉ रीता मिश्रा, श्री धर्मचंद्र, श्री रितेश, श्री जयप्रकाश, श्री संतोष, श्री कुर्बान, श्री रामकेश सोनकर, श्री धर्मेंद्र सिंह, प्रमिला उपस्थित रहे एवं कार्यक्रम में सक्रिय योगदान दिया।