चुनार( मिर्जापुर)। स्वर्गीय सरोज सिंह की स्मृति में चुनार प्रीमियर लीग का तीसरा संस्करण जिसका आयोजन मिनी स्टेडियम मेड़िया चुनार मिर्जापुर में खेला जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को फाइनल मुकाबला प्रयागराज और लखनऊ की टीम के बीच खेला गया। लखनऊ की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला किया।प्रयागराज की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 167 रन बनाए। बल्लेबाजी टीम से अखिल कुमार कश्यप ने 51 रन वहीं गेंदबाजी टीम से सत्यम पांडे ने 4 विकेट प्राप्त किया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 17 ओवर में ही मैच 7 विकेट से जीत लिया।बल्लेबाजी टीम से विनायक निगम ने 89 रन बनाए।मैन ऑफ द मैच विनायक निगम रहे। मुख्य अतिथि अभिषेक पांडे व विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि आलोक कुमार सिंह रहे। विजेता टीम लखनऊ को 50000 रुपए के धनराशि वही उपविजेता टीम प्रयागराज को 25000 की धनराशि प्रदान की गई।वहीं मैन ऑफ द सीरीज रहे विनायक निगम को 5000 का धनराशि प्रदान की गई।इस दौरान आयोजक सोनू पाण्डेय, गौतम कुमार,रजत सिंह, प्रवीण सिंह किट्टू,अमित चर्तुवेदी,ज्योति प्रकाश सिंह अंपायर मोहम्मद आदिल व विशाल वर्मा,स्कोरर कृतेश सोनकर मौजूद रहे।