सीखड़ (मीरजापुर)। भाजपा सीखड़ मण्डल के कार्यकर्त्ताओं ने आजाद चौक खैरा मे मण्डल अध्यक्ष सीखड़ विजय भारद्वाज पटेल के नेतृत्व मे एक दूसरे को मिठाईया खिलाकर दिल्ली मे प्रचंड जीतपर होने परखुशियां मनाई एवं एक दूसरे से गले मिले अध्यक्ष ने कहा कि ये जीत पूरे भारत के कार्यकर्त्ताओं की एवं प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजनाओं की एवं योगी जी के बंटोगे तो कटोगे के नारे की जीत है l इस अवसर पर मण्डल के वरिष्ठ पदाधिकारी शिवप्रसाद द्विवेदी, ज्ञानधर शुक्ल, सुरेन्द्र कुमार शुक्ल, आजाद उपाध्याय,डा राममूर्ति सिंह,मंगल शर्मा, राजा शर्मा, रामू जायसवाल, मुन्ना सिंह मिश्रपुर, बबूल तिवारी, जगलाल सिंह,मुन्ना तिवारी मिलन केशरी आदि थेl