मिर्जापुर। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने जानकारी दी कि शनिवार और रविवार को लगभग एक लाख वाहन महाकुंभ, प्रयागराज की ओर गए हैं। प्रशासन का अनुमान है कि वापसी के दौरान यह संख्या तीन गुना तक बढ़ सकती है, यानी करीब तीन लाख वाहन लौट सकते हैं।
इसको देखते हुए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। वाहनों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने के लिए सीमा पर कड़ी चौकसी बरती जा रही है। जिलाधिकारी ने बताया कि हर स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, ताकि यातायात व्यवस्था में कोई अवरोध न उत्पन्न हो। प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।