बलरामपुर। जिला मेमोरियल चिकित्सालय के निरीक्षण के दौरान डीएम पवन अग्रवाल ने अस्पताल के सामने संचालित शिव मेडिकल स्टोर, प्रताप मेडिकल्स एवं महेश मेडिकल स्टोर की जांच की। जांच के दौरान फार्मासिस्ट की मौजूदगी, स्टॉक रजिस्टर, कैश मेमो, लाइसेंस की जांच की। तीनों मेडिकल स्टोर पर फार्मासिस्ट के बिना दवा बिक्री की जा रही थी। स्टॉक रजिस्टर भी मेंटेन भी नहीं था। डीएम ने तीनों मेडिकल स्टोर को सील करने का आदेश सीएमओ को दिया।