हलिया (मिर्ज़ापुर):- ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के हलिया ड्रमंडगंज मार्ग स्थित महोगढ़ी गांव में गुरुवार देर शाम सात बजे के करीब अनियंत्रित बाइक का धक्का लगने से पैदल घर जा रहे युवक तथा बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए। प्रयागराज जिले के कोरांव थाना क्षेत्र के पचेड़ा गांव निवासी 35 वर्षीय शिव नारायण कोल अपने साथी 32 वर्षीय शिवनरेश राम के साथ हलिया थाना क्षेत्र के छतरिहा गांव स्थित अपनी रिश्तेदारी में जा रहा था। शाम सात बजे के करीब जैसे ही ड्रमंडगंज थाना से तीन सौ मीटर आगे महोगढ़ी गांव में पहुंचे तो ड्रमंडगंज बाजार से पेंटिंग का कार्य कर पैदल घर जा रहे महोगढ़ी गांव निवासी 30 वर्षीय पेंटर प्रकाश सरोज को अनियंत्रित होकर धक्का मार दिया। दुर्घटना में प्रकाश तथा बाइक चालक शिव नारायण के सिर में गंभीर चोटें आई हैं वहीं बाइक पर पीछे बैठे शिवनरेश को सामान्य चोटें आई हैं। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंचे एस आई अखिलेश यादव ने घायलों को उपचार हेतु एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया।