हलिया (मिर्ज़ापुर):स्थानीय थाना क्षेत्र क़े ग्राम पंचायत राजपुर क़े बेलगवा गांव में 25 वर्षीय युवक ने खेत में सिवान की तरफ स्थित नीम क़े पेड में शनिवार क़ो मफलर क़े सहारे संदिग्ध परिस्थितिओ में फांसी लगाकर जान दे दिया दोपहर बाद सिवान की तरफ गए ग्रामीणों ने युवक क़ो फांसी पर लटकता हुआ देखकर ग्रामीणों ने पुलिस क़ो सूचना दिया सूचना मिलने पर उपनिरीक्षक परमात्मा यादव व हेड कांस्टेबल बृजेश राय मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त कराने का प्रयास किया युवक की शिनाख्त हलिया थाना क्षेत्र क़े बरी गांव निवासी 25 वर्षीय भीम पुत्र फूलचंद्र क़े रूप में हुईं है पुलिस ने युवक क़े परिजनों क़ो सूचना देते हुए युवक क़े शव क़ो पोस्टमार्टम क़े लिए भेजते हुए अग्रिम कार्रवाई में जुट गई है इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र सिंह ने बताया की युवक की शिनाख्त बरी गांव निवासी भीम क़े रूप में हुईं है युवक क़े परिजनों क़ो सूचना दे दिया गया है युवक क़े शव क़ो पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा जा रहा h कार्रवाई किया जा रहा है ग्रामीणों ने eqबताया है की दोपहर में युवक घूमते हुए दिखाई दिया था युवक ने किन परिस्थितिओ में फांसी लगाया है मामला की जांच किया जा रहा है जांच क़े बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा