वाराणसी। बिहार एसटीएफ ने 14 सालों से फरार कुख्यात अपराधी दीपक सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस के अनुसार दीपक सिंह अपने रिश्तेदार से मिलने बीएमपी-6 इलाके में आ रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही एसटीएफ ने उसे धर दबोचा है.
वाराणसी में मिला था कुख्यात का लोकेशन: दीपक सिंह मुजफ्फरपुर जिले के 26 कांडों में वांछित था और 2011 से फरार चल रहा था. हाल ही में उसका लोकेशन वाराणसी में मिला था, जिसके बाद बिहार एसटीएफ ने उस पर कड़ी नजर रखनी शुरू कर दी. जैसे ही उसने मुजफ्फरपुर में प्रवेश किया और बीएमपी-6 इलाके में पहुंचा, एसटीएफ की टीम ने सादे लिबास में उसकी रेकी कर उसे पैदल जाते समय गिरफ्तार कर लिया.
कुख्यात का है गंभीर आपराधिक रिकॉर्ड: ग्रामीण एसपी विद्यासागर के अनुसार दीपक सिंह पारू क्षेत्र का कुख्यात अपराधी था. उसके खिलाफ लूट, हत्या, रंगदारी जैसे कई गंभीर मामले दर्ज है. समस्तीपुर स्थित ग्रामीण बैंक के मैनेजर लालबहादुर सिंह की हत्या में भी उसका नाम शामिल है. आरोप है कि उसने बैंक मैनेजर पर फर्जी लोन पास करने का दबाव बनाया था और इनकार करने पर उनकी हत्या कर शव को बैंक के कैश रूम में गमछे के फंदे से टांग दिया था. इसके बाद वह मौके से फरार हो गया था.
"दीपक सिंह मुजफ्फरपुर जिले के 26 कांडों में वांछित था और 2011 से फरार चल रहा था. वो वाराणसी में था, जिसके बाद मुजफ्फरपुर में जैसे ही उसने प्रवेश किया उसे बीएमपी-6 इलाके में गिरफ्तार कर लिया गया."-विद्यासागर, ग्रामीण एसपी
अब अपराध पर लगेगी लगाम: दीपक सिंह की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली है। उसकी गिरफ्तारी से क्षेत्र में अपराध पर नियंत्रण की उम्मीद जताई जा रही है। पुलिस हाल ही में उसके नाम का इश्तेहार जारी कर चुकी थी, जिसके बाद उसे पकड़ने की रणनीति तेज कर दी गई थी।