बलरामपुर। जनपद में भारतीय जनता पार्टी में बहुप्रतीक्षित जिलाध्यक्ष के चयन की घोषणा रविवार को कर दी गई। मंत्री डॉक्टर सोमेंद्र सिंह तोमर ने अटल भवन पहुंचकर कार्यकर्ताओं के बीच नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा के नाम की घोषणा की। इससे पहले रवि मिश्रा पार्टी के महामंत्री पद पर पार्टी संगठन का कार्य देख रहे थे। घोषणा के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह दिखा। कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर एक दूसरे का मुंह मीठा कराया। साथ ही ढोल नगाड़े के साथ खुशियां मनाई। निवर्तमान जिला अध्यक्ष प्रदीप सिंह सदर विधायक पलटू राम उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता नपा अध्यक्ष बलरामपुर के साथ उनके प्रतिनिधि डीपी सिंह गैसड़ी नगर पंचायत अध्यक्ष प्रिंस वर्मा पचपेड़वा नगर पंचायत अध्यक्ष रवि वर्मा सहित जनपद के विभिन्न ब्लॉकों के ब्लॉक प्रमुख के साथ ही पार्टी के जिला व नगर के पदाधिकारियों के साथ सभी प्रमुख फ्रंटल संगठनों के अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे। नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा पार्टी संगठन ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उसका मैं दिल से आभारी हूं तथा पार्टी संगठन द्वारा जो भी जिम्मेदारी सौंपी जाएगी उसका में पूरी निष्ठा व लगन से पालन करूंगा।