बहराइच। पूर्व विधायक व विधानसभा मटेरा प्रभारी अरुणवीर सिंह ने अपने पुत्र जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि करणवीर सिंह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिष्टाचार भेंट की । मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा एक्स हैंडल पर इस मुलाकात को साझा भी किया गया है। इस दौरान पूर्व विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि द्वारा मुख्यमंत्री को विकास योजनाओं से संबंधित एक मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें जिले में कई मार्गो का निर्माण , मरम्मत तथा अन्य परियोजनाएं शामिल है । पूर्व विधायक अरुणवीर सिंह ने बताया कि महाराज जी से शिष्टाचार मुलाकात हुई है । इस दौरान मटेरा विधानसभा में कई सड़कों के मरम्मत व अन्य परियोजना की स्वीकृति की मांग मुख्यमंत्री जी से की गई है । जिसमें एक दर्जन प्रमुख संपर्क मार्ग है । मांग में सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य शामिल है । वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष मंजू सिंह के प्रतिनिधि करणवीर सिंह द्वारा भी एक मांग पत्र मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपा गया है। जिसमें जिले की 14 प्रमुख सड़कों की मरम्मत व निर्माण कार्य शामिल हैं। इस दौरान उनके साथ अमित सिंह भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि अरुणवीर सिंह फखरपुर से विधायक रह चुके हैं तथा जिले से एमएलसी भी रह चुके हैं । जमीन से जुड़े नेताओं में उनकी गिनती की जाती है । कार्यकर्ताओं के बीच गहरी पैठ के लिए उनको जाना जाता है । विकास योजनाओं को लेकर अक्सर वह प्रयासरत रहते हैं।