दिलदारनगर, गाजीपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के कर्मा गांव के समीप गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे तेज बारिश के साथ गिरी आकाशीय बिजली की जद में आने से दम्पति समेत मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार कर्मा गांव निवासी 32 वर्षीय रविशंकर कुशवाहा पुत्र स्व. महेंद्र कुशवाहा अपनी 28 वर्षीया पत्नी सरोज और 7 माह के अपने मासूम पुत्र अंकुश के साथ बाइक पर सवार हो कर अपनी ससुराल सरहुला से अपने गांव के लिए चले थे। इसी दौरान जब गांव के पास पहुंचे तो गरज चमक के साथ तेज बारिश होने लगी। इस दौरान वह लोग छिपने के लिए बाइक खड़ी कर गांव के समीप ही लगे टीन शेड में जा ही रहे थे तभी अचानक तेज कड़क के साथ गिरी आकाशिय बिजली की जद में आ गये और बुरी तरह से झुलस गये। इस हादसे को देख टीन शेड में बारिश से बचने के लिए खड़ी छात्राओं ने शोर मचाया तो किसी अनहोनी की आशंकावश कुछ ग्रामीण भागते हुए मौके पर पहुंचे। पति-पत्नी और उसके बच्चे की हालत देख ग्रामीणों ने तत्काल उन्हें नजदीक के किसी निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां शारीरिक परीक्षण के बाद डाक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिवार के लोग दहाड़े मारकर रोने लगे। पूरे गांव में मातम छा गया। पूरा गांव महिलाओं की चीख पुकार के थर्रा उठा। ग्रामीणों ने बताया कि रविशंकर दिल्ली मे रह कर कोचिंग में अध्यापन का कार्य करता था। होली मानाने के लिए वह अपने गांव आया था। उनकी पत्नी अपने मायके सरहुला चली गई थी। जिनको विदा करा आने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे तहसीलदार सेवाराई ने मृतकों के परिजनों से संवेदना व्यक्त करते हुए उन्हें मुआवजा दिलाये जाने का आश्वासन दिया। दिलदारनगर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची और तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।