सैदपुर, गाजीपुर। दिनदहाड़े दो युवकों को बागीचे में धोखे से लाने के बाद उनके सिर में गोली मारकर हत्या करने वाले दो बदमाशों को घटना के 12 घंटे बाद ही स्वाट व सर्विलांस टीम ने मुठभेड़ में ‘लंगड़ा’ कर दिया। पूछताछ में दोनों बदमाशों ने दोहरे हत्याकांड में अपनी संलिप्पता की बात को कबूल भी कर लिया है। इनके पास से पुलिस ने दो तमंचा, दो जिंदा व खोखा कारतूस बरामद किया है। कार्रवाई के दौरान अंधेरे का लाभ उठाकर घायल बदमाशों का एक साथी बाइक समेत मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। बताते चले कि बीते शुक्रवार को खानपुर थाना क्षेत्र के उचौरी गांव के एक बागीचे में रामपुर-चिलौना गांव निवासी अमन चौहान और अनुराग सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना को अंजाम देने वाले बदमाशों की तलाश में सैदपुर व खानपुर थाने की पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम जुटी हुई थी। इस दौरान जरिये मुखबिर सूचना मिली कि डबल मर्डर मे शामिल तीन आरोपित रामपुर क्रासिंग की तरफ से आ रहें हैं। ऐसे में अनौनी की तरफ से एक ही बाइक पर तीन लोग आते हुए नजर आये। पुलिस ने उन्हें रोकने का इशारा किया। बदमाश पुलिसकर्मियों को धक्का देने का प्रयास करने के साथ ही सैदपुर की ओर भागने लगे। वायरलेस के जरिये सूचना मिलते ही सैदपुर पुलिस के साथ ही स्वाट व सर्विलांस टीम ने ग्राम पटना के पास बदमाशों को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश पुलिस टीम के ऊपर फायरिंग करने लगे। जबाब में पुलिस ने गोली चलाई। पुलिस की गोली से दो बदमाश घायल होकर गिर गये, लेकिन उनका एक अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर बाइक समेत मौके से फरार हो गया। पूछताछ में घायल बदमाशों ने अपना नाम पता अंकित सोनकर पुत्र पिंटू सोनकर निवासी उचौरी व मेराज पुत्र क़ासिम निवासी उचौरी थाना खानपुर बताया। पूछताछ में पकड़े गये बदमाशों ने अपने फरार साथी का नाम साहिल उर्फ बुल्लू निवासी उचौरा बताया है।
वर्जन
दोहरे हत्याकांड के मामले में परिजनों ने तीन नामजद व कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। सूचना के आधार पर हुई पुलिस कार्रवाई में मुठभेड़ के उपरांत घटना को कारित करने वाले दो बदमाशों को दबोच लिया गया है। तीसरा बदमाश मौके से फरार हो गया है। उसकी तलाश में दबिश डाली जा रही है। जल्द ही उसे भी दबोच लिया जायेगा। ज्ञानेन्द्र प्रसाद-एएसपी सिटी
इनसेट
दोनो शवों को हाईवे पर रखकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
खानपुर क्षेत्र में डबल मर्डर केस को लेकर बौखलाये ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों ने शनिवार को दोनों युवकों के शवों को वाराणसी-गोरखपुर हाईवे पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इस दौरान अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ‘युवा’ के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुंवर अवनीश सिंह भी मौके पर पहुंच गये। ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी शुरु कर दी। ग्रामीण मौके पर डीएम को बुलाये जाने की जिद्व पर अड़े थे। बाद में एडीएम मौके पर पहुंचे जहां क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने उन्हें मुख्यमंत्री को सम्बोधित पत्रक सौंपा। उन्होंने कहा कि इस घटना की जितनी भी निंदा की जाये वह कम है। मृतकों के परिजनों को 20-20 लाख मुआवजा मिलना चाहिए। इसकेे साथ ही परिवार के एक सदस्य को नौकरी भी दी जाये। परिवार के लोगों को सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराया जाये। क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने एडीएम को बताया कि पत्रक में उन्होंने सभी मांगों को अंकित कर दिया है। जिसपर एडीएम ने आश्वासन दिया कि वह शासन स्तर तक पत्रक को पहुंचा दिया जायेगा। इसके बाद ग्रामीणों का गुस्सा शांत शांत हुआ और चक्काजाम समाप्त किया गया। बाद में दोनों शवों का सैदपुर के जौहर गंगा घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।