सेवराई, गाजीपुर। गहमर थाना क्षेत्र के स्थानीय सतरामगंज बाजार स्थित उप डाकघर में एजेंट का रुपए से भरा बैग चोरी करने से हड़कंप मच गया । पीड़ित ने आन लाइन प्राथमिकी दर्ज कराते हुए पुलिस को सूचना दी ।और कार्रवाई की मांग की । सूचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने विधिक कार्रवाई करते हुए जांच में जुट गये । स्थानीय लोगों ने बताया कि डाकघर के पास से इस तरह की यह पहली घटना नहीं है इससे पूर्व भी कई बार यहां से बाइक और अन्य सामान चोरी हो चुके हैं।
जानकारी अनुसार स्थानीय तहसील के गहमर थाना क्षेत्र के मनिया गांव निवासी शाहरुख खान पुत्र स्वर्गीय सरफराज खान उप डाकघर सतरामगंज में एजेंट के तौर पर कार्य करते हैं। शनिवार की दोपहर शाहरुख कलेक्शन किए हुए रुपए के साथ उप डाकघर पहुंचे थे । डाकघर में खिड़की के पास रुपयों से भरा बैग रखकर डाक अधीक्षक से विभागीय कार्यों की जानकारी लेने लगे इतने बीच में ही जब वापस आए तो रूपों से भरा बैग गायब था। पीड़ित बैग गायब होने के बाद चिल्लाने लगा शोर-शराबा सुनने के बाद करने के बाद आसपास व डाककर्मियों की भीड़ जमा हो गई । सभी लोग तलाश करने का प्रयास किया लेकिन कहीं भी नहीं मिलने के बाद पीड़ित द्वारा ऑनलाइन प्राथमिक की दर्ज कराने के बाद मुकामी पुलिस को सूचना दी । पीड़ित शाहरुख खां ने बताया कि बैग में पचास हजार रुपये नगदी नगद समेत कई ग्राहकों के पासबुक, आधार कार्ड, ड्राइवरी लाइसेंस सहित कई अन्य महत्वपूर्ण कागजात भी थे। घटना के बाद वहां अफरा तफरी मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची सेवराई पुलिस चौकी के पुलिस कर्मियों ने आवश्यक पूछताछ के बाद छानबीन में जुट गये। इस संदर्भ में पुलिस चौकी प्रभारी पुष्पेश कुमार दुबे ने बताया कि मामला संज्ञान में है विधि कार्रवाई करते हुए मामले की जांच की जा रही है ।
इनसेट खबर
स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रशासन वैसे तो हर सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की बात करता है ,लेकिन वह उप डाकघर में जहां लाखों रुपए प्रतिदिन लेनदेन की जा रही है । इसके बावजूद भी वहां कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया है।जो घोर विभागीय लापरवाही है। लोगों ने बताया कि अगर सीसी कैमरा लगा होता तो चोर या आसपास कोई भी क्राइम करने वाले लोग कैमरे में कैद हो जाते , और वैसे लोगो को चिन्हित करने में पुलिस को काफी सहयोग मिलता । लोगों ने बताया कि इससे पूर्व भी डाकघर के आसपास बाइक सहित कई चोरी की घटनाएं हो चुकी है । घटना के बाद डाक अधीक्षक द्वारा सीसी कैमरा लगाने जाने की बात कही जाती है लेकिन मामला ठंडे होते ही सीसी कैमरा लगाने की बात हवा हवाई साबित होती है ।ग्राहकों व स्थानीय लोगों ने विभागीय उच्चाधिकारियों व डाक अधीक्षक गाजीपुर को समस्या से आकृष्ट कराते हुए उप डाकघर सतरामगंज में सीसीटीवी कैमरा लगवाने की मांग की है ।