गाजीपुर। गाड़ी पर ‘एके-47’ का स्टीकर लगाकर ‘दबंग स्टाईल’ में रोड पर फूल स्पीड में वाहन चलने का मतलब है कि कही न कही एक्सीडेंड होना तय है। हालांकि वाहनों पर इस प्रकार के स्टीकर लगाना पूर्ण रुप से प्रतिबंधित है, लेकिन दबंग लाइफ स्टाईल में रहने वाले कहां कानून का पालन करते है। एक ऐसा ही मामला शहर कोतवाली के कैम्पस में देखने को मिला। ‘डीएनए’ जिला संवाददाता की नजर कोतवाली कैम्पस में क्षतिग्रस्त अवस्था में खड़ी एक पिकअप गाड़ी पर पड़ी जिसका नम्बर प्लेट पीले रंग का था। इससे यह तो जाहिर हो गया कि गाड़ी का रजिस्ट्रेशन कमर्शियल (वाणिज्य) में है। गाड़ी के दोनों गेट पर ‘एके-47’ का स्टीकर लगा हुआ था। स्टीकर भी इस साइज का था कि किसी की भी नजर उसपर पड़ जायेगी। तहकीकात के बाद पता चला कि उक्त पिकअप करीब 10-12 रोज पूर्व एक्सीडेंट के मामले में पकड़कर लाई गई है। पुलिसकर्मियों के माध्यम से पता चला कि इस पिकअप और एक स्कार्पियो के बीच टक्कर हुई थी। जिसमें पिकअप चालक की ही गलती बताई जा रही है। फिलहाल पिकअप को मुकदमे में शामिल कर लिया गया है। इस मामले में पिकअप और स्कार्पियो दोनों का ‘टेक्नीकल’ मुआयना अभी नहीं हुआ है। यह दिगर है कि दोनों गाड़ियों की टक्कर कैसे हुई और गलती किसकी है। यहां तो यह सवाल उठ रहा है कि पिकअप पर ‘एके-47’ का स्टीकर क्यो लगा हुआ है। इस सम्बंध में बातचीत करने पर कुछ कामर्शियल वाहनों के चालकों ने बताया कि शौकिया ड्राइवर यह गाड़ी के मालिक इस प्रकार के असलहों का स्टीकर वाहनों पर लगा देते है। हालांकि ऐसा करना गलत है क्योकि इस प्रकार के स्टीकरों पर पूर्णतयाः प्रतिबंध लगा हुआ है। पकड़े जाने पर जुर्माने का भी प्राविधान है। ‘डीएनए’ संवाददाता ने जब यह बात कोतवाली के पुलिकर्मियों को बताया तो सभी आश्चर्य में पड़ गये और कैम्पस में खड़ी पिकअप को देख हंसने लगे।
वर्जन
कुछ लोग सिरफिरे होते है जो ऐसी हरकत करते है। वाहनों पर गलत तरीके से नम्बर प्लेट लगाना और असलहे का स्टीकर लगाना जुर्म है। इसके लिए ऐसे वाहनों का चालान काटने का प्रविधान है। यदि पिकअप पर एके-47 का स्टीकर लगा है तो वह गलत है। ऐसे वाहनों को यदि विभाग पकड़ेगा तो तत्काल चालान कर दिया जायेगा। लव कुमार सिंह- एआरटीओ गाजीपुर
वर्जन
एक्सीडेंट के केस में पिकअप गाड़ी को कोतवाली कैम्पस में खड़ा किया गया है। इस गाड़ी से एक स्कार्पियों में डक्कर हुई थी। अभी दोनों गाड़ियों का टेक्नीकल मुआयना कराना बाकी है। रहा स्टीकर का सवाल तो इस सम्बंध में पिकअप मालिक से पूछा जायेगा। फिलहाल यह गाड़ी मुकदमे में बंद है। दीनदयाल पाण्डेय- शहर कोतवाल