राजगढ़ मीरजापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र की पिपरवार गांव में गेहूं के खेत में लगी आग समय रहते किसानों ने आग पर पाया काबू। जानकारी के अनुसार दोपहर में पिपरवार गांव में बिजली के शार्ट सर्किट से गेहूं के खेत में आग लगने से किसानों में हड़कंप मच गया समय रहती किसानों ने आग पर काबू पा लिया लगभग दो विश्वा गेहूं गेहूं जलकर खाक हो गया। बगल से पानी लाकर किसानों ने गेहूं को फसल को बचा लिया नहीं तो किसानों को काफी क्षति हो जाती। जर्जर बिजली के तार दुर्घटना को दावत दे रहे हैं लेकिन बिजली विभाग सबक नहीं ले रहा है। जिससे हर साल शार्ट सर्किट से गेहूं जल का खाक हो जाती है मुआवजा के नाम पर किसानों को लागत मूल्य भी नहीं मिल पाती है।