बलरामपुर। कोतवाली जरवा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसईडीह गांव के समीप नेपाल राष्ट्र के जिला डांग के रहने वाले है।वाहन में 10 लोग सवार होकर तुलसीपुर के तरफ जा रहे थे कि बसईडीह गांव के समीप साइकिल को बचाने के प्रयास में सीधे पेड़ से टकरा गई जिसमें सवार 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना होते ही गांव के लोग दौड़कर लोगो को बचाने के लिए गाड़ी का गेट तोड़कर ड्राइवर सहित बैठे यात्री को बाहर निकाला गया।घटना स्थल पर कोतवाली जरवा की पुलिस मौके पर पहुंचकर एंबुलेंस के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तुलसीपुर भेजवाया गया।घायल में जय बहादुर पुत्र बलिराम 84 वर्ष,धनबली पुत्र जय बहादुर 80 वर्ष,युवराज पुत्र दामोदर 38 वर्ष, गंभीर रूप से घायल हो गए।तथा गाड़ी में अन्य सवार कैलाश पुत्र प्रीत बहादुर 35वर्ष,लाल मोती पुत्र प्रवीण खत्री 70वर्ष,नौमैत्री पुत्र मोतीराम 50वर्ष अन्य की हालत ठीक बताई जा रही है।थानाध्यक्ष गोविन्द कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक की मौत हो गई है तथा 6 लोग घायल है जिन्हें तुलसीपुर से रिफर कर दिया गया है।शव का अंत्येष्टि के लिए अग्रिम कारवाही की जा रही है।