मिर्जापुर। माँ विंध्यवासिनी धाम में नवरात्र के पहले दिन श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भोर में मंगला आरती के बाद से ही भक्त माँ के प्रथम स्वरूप शैलपुत्री के दर्शन के लिए लंबी कतारों में खड़े नजर आए। मंदिर परिसर और आसपास श्रद्धालुओं की भीड़ इतनी अधिक हो गई कि पूरे क्षेत्र में मेले जैसा माहौल बन गया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन खुद धाम पहुँचकर व्यवस्था का जायजा ले रही हैं। दर्शनार्थियों को सुगमता से दर्शन कराने के लिए मेला प्रभारी एडीएम शिव प्रताप शुक्ल और एसडीएम सदर गुलाबचंद समेत अन्य अधिकारी तैनात हैं।
मेला क्षेत्र को 10 जोन और 21 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन में जोनल मजिस्ट्रेट और हर सेक्टर में सेक्टर मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है। सुरक्षा के लिए तीन अपर पुलिस अधीक्षक, 14 क्षेत्राधिकारी (सीओ) और बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात हैं। पूरे मेले की निगरानी एआई कैमरों और ड्रोन के जरिए की जा रही है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनी रहे।
श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन लगातार व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए है ताकि भक्तजन आसानी से माँ के दर्शन और पूजन कर सकें।