- पोखरे की जमीन पर कब्जा कर बनाया था मकान, कार्रवाई के दौरान फरार हो गये थे परिजन
गाजीपुर। वर्ष 2021 का वह दिन जिस दिन अनुज कन्नौजिया के पैतृक गांव बहलोलपुर थाना चिरैयाकोट जिला मऊ में उसके घर पर पुलिस प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया था। आजमगढ़ के तरवां थाने में अपराध संख्या 160/20 गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में वांछित चल रहे अनुज कन्नौजिया का नये घर को पुलिस प्रशासन ने जमीजोंद करा दिया था। उस वक्त उसके घर पर कोई नहीं मौजूद था। सभी सदस्य फरार चल रहे थे। कार्रवाई के दौरान गांव के लोग मौके पर मौजूद थे। केस के तत्कालीन विवेचक एसएचओ प्रशांत श्रीवास्तव के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने यह कार्रवाई की। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर मौजूद थे। प्रशासन को यह शिकायत मिली थी कि अनुज कन्नौजिया ने पोखरे की जमीन पर अवैध कब्जा कर उसपर अपना घर बनवाया है। सूचना के आधार पर प्रशासनिक कर्मचारियों ने मौके का मुआयना किया, जिसमें शिकायत सही पाई गई। उधर गेंगस्टर के मामले में अनुज फरार चल ही रहा था। ऐसे में पुलिस ने उसके घर पर बुलडोजर चलवा दिया। गांव के कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि यहां अनुज का खौफ इस कदर है कि हमलोग जानते थे कि उसका घर पोखरे की जमीन पर बना हुआ है, लेकिन उसके खिलाफ किसी ने आवाज उठाने की हिम्मत नहीं की। एक पूर्व प्रशासनिक अधिकारी ने वार्ता के दौरान बताया कि अनुज कन्नौजिया की उसके गांव में तूती बोलती थी। हालांकि अपराध जगत में घुसने के बाद वह बहुत कम ही अपने घर आता जाता था फिर भी उसके नाम का खौफ यहां के लोगों की जेहन में बना हुआ था। मकान ध्वस्तीकरण के दौरान मौके पर भारी संख्या में पुलिस व पीएसी के जवान मौजूद रहे।