उतरौला,बलरामपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने रविवार को संघ निवास माधव भवन कार्यालय पर हिंदू नववर्ष पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ आद्य सरसंघचालक प्रणाम और ध्वज वंदन से हुआ। इसके पश्चात स्वयंसेवकों द्वारा गीत, सुभाषित और अमृत वचन का गायन किया गया, जिससे कार्यक्रम में आध्यात्मिक और सांस्कृतिक माहौल बना रहा। मुख्य वक्ता जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ. केशवराव बलिराम हेडगेवार की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके राष्ट्र निर्माण में योगदान पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने स्वयंसेवकों को उनके आदर्शों को अपनाने और समाज में संघ के विचारों को पहुंचाने के लिए प्रेरित किया।
बेंगलुरु में संपन्न हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की चर्चा करते हुए जितेंद्र कुमार ने बताया कि संघ के 100 वर्ष पूर्ण होने के उपरांत स्वयंसेवकों को संगठन को और अधिक सशक्त बनाने के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करना होगा। जानकारी दी कि 10 अप्रैल से पूरे बलरामपुर जनपद में संघ की गोष्ठियों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें हिंदू समाज के अधिकतम लोगों को जोड़ने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही 18 अप्रैल को जिला मुख्यालय पर एक भव्य पथ संचलन (मार्च) आयोजित होगा, जिसमें 2000 से अधिक स्वयंसेवकों के सम्मिलित होने का अनुमान है। कार्यक्रम के समापन पर स्वयंसेवकों ने एक-दूसरे को हिंदू नववर्ष की बधाई दी और समाज में राष्ट्रीय चेतना को जागृत करने का संकल्प लिया। इस अवसर पर स्वयंसेवकों ने संघ गणवेश में उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में बाल, तरुण और पौण स्वयंसेवकों की सक्रिय उपस्थिति रही। अभिमन्यु कुमार, अमित कुमार, हर्षवर्धन, आर्यन कुमार, शिवकुमार, आदित्य, सरोज कुमार, राजेश कुमार रामनरेश सहित अन्य स्वयंसेवक उपस्थित रहे।