उतरौला, बलरामपुर। सपा के जिला पंचायत सदस्य समेत नौ लोगों के विरुद्ध धोखाधड़ी कूटरचना जालसाजी समेत अन्य गंभीर धाराओं में गैंडास बुजुर्ग थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। टेढ़वा तप्पा बांक क्षेत्र से जिला पंचायत सदस्य फसीद्दीन उर्फ बब्बू के खिलाफ गांव के ही नवाब खां ने जमीन हड़पने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़ित का कहना है कि आरोपी ने उसके हिस्से कि जमीन का फर्जी कागज तैयार कर उसको बेच दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जिला पंचायत सदस्य समेत निजामुद्दीन वसीउद्दीन वजीउद्दीन रहीमुद्दीन अकालबुन सोएब कलाम के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।