- रेयाज समेत उसकी पत्नी निकहत परवीन, परवेज जमाल और नज़ीर अहमद पर हुई गैंगस्टर की कार्रवाई
गाजीपुर। गैंग बनाकर आपराधिक कृत्यों को अंजाम देने के गम्भीर मामलों में लिप्त बहादुरगंज नपं चेयरमैन रेयाज अंसारी व उसकी पत्नी निकहत परवीन समेत बेसिक शिक्षा विभाग में अपनी अवैध कारस्तानियों के चलते खलबली मचाने वाले क्लर्क परवेज जमाल और चर्चित मदरसा के पूर्व प्रबंधक नज़ीर अहमद के खिलाफ कासिमाबाद पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इन सभी आरोपितों के खिलाफ लगातार हो रही कार्रवाई से पूरे जिले में हड़कंप मचा हुआ है। बताते चलें कि रेयाज अंसारी व परवेज जमाल आईएस 191 गैंग के सक्रिय सदस्य है। चेयरमैन रेयाज अंसारी हाल ही में जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। पूर्व के एक मामले में परवेज जमाल, निकहत परवीन और नज़ीर अहमद फरार चल रहे है। ऐसे में कोर्ट ने इन तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया है। गैंगस्टर की कार्रवाई पूर्व में दर्ज हुए आपराधिक मुकदमों के आधार पर की गई है।