राजगढ़/मिर्जापुर: मड़िहान तहसील क्षेत्र के पटेहरा कला ब्लॉक के मौजा दढ़िया मलुआ गांव के दयाराम ने ड्रीम 11 एप पर ₹49 लगाकर तीन करोड रुपए का इनाम जीता। पूरे मिर्जापुर जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। दयाराम ने बताया कि ड्रीम 11 समय मिलने पर खेला करता था आज उसी का नतीजा है कि 49 रुपए लगाकर ₹3 करोड़ का इनाम जीत लिया। दयाराम ने बताया कि मड़िहान तहसील में मुंशी का कार्य करते हैं। और बच्चों का भारत पोषण भी करते हैं इसके अलावा अन्य कोई संसाधन नहीं है अब जिंदगी अच्छे से कट जाएगी। दयाराम का कच्चा घर है इन्होंने अपने बेटे के मोबाइल से ड्रीम 11 पर अकाउंट बनाया। आज उसी का नतीजा है कि आज मैं करोड़पति बन गया जो कोई भी ड्रीम 11 में अपनी टीम बनाएं सही जानकारी रखें और अच्छे से खेल खेल। लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल मैच लगाया जिसमें सफलता हाथ लगी और रातों-रात करोड़पति हो गए। पूरे पटेहरा कला मड़िहान तहसील के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है चारों तरफ खुशी का माहौल है दयाराम ने बताया कि अब जिंदगी अच्छे से कट जाएगी।