- मृतक का भाई भी गम्भीर रूप से घायल, ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज
गाजीपुर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के गोड़ा गांव में गुरुवार की देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो पाटीदारों के बीच हुए खूनी संघर्ष में एक युवक की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया। गांव निवासी दो पाटीदारों के बीच पुराना विवाद चला आ रहा है। देर रात इसी विवाद को लेकर दोनों पक्ष लाठी डंडे और लोहे का राग लेकर आमने-सामने हो गए। इस दौरान हुई मारपीट में लोहे के राड से सिर पर गम्भीर चोट लगने से 27 वर्षीय सिधारी पुत्र दीनानाथ की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं उसका भाई सिपाही बिंद गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने रात में ही शवों को अपनी कस्टडी में ले लिया। घायल का इलाज वाराणसी के ट्रामा सेंटर में चल रहा है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने कुछ लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया है।