उतरौला बलरामपुर। पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों की हत्या से व्यथित लोगों ने कैंडल मार्च निकालकर दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि अर्पित की। रामलीला मैदान से गांधी पार्क तक के जुलूस मे भारतीय सेवा के पराक्रम के समर्थन में नारेबाजी करते हुए पूरे बाजार में पदयात्रा की। बाद में गांधी पार्क पर स्थित गांधी प्रतिमा के सामने मोमबत्तियां जलाकर आतंकियों के हमलों में मृत लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ का पुतला लेकर उस पर चप्पल बरसाए और गांधी पार्क पर पुतले का दहन किया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप गुप्ता देवानंद गुप्त आयुष जायसवाल सरोज कुमार दीपक चौधरी संतोष कुमार अरविंद कुमार महेश कुमार समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे। गांधी पार्क पर लोगों को संबोधित करते हुए सरोज कुमार ने कहा पहलगाम में जिस तरह निर्दोष पर्यटकों को हिंदू होने के चलते निर्ममता से मारा गया उससे पूरे देश में आक्रोश है। हम भारत के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व गृहमंत्री द्वारा उठाए गए सभी कदमों का समर्थन करते हैं। सभी को विश्वास दिलाते हैं हमारी सेनाएं जो भी कम उठाएंगी हम पूरी उनका स्वागत करेंगे। देश के भीतर छिपे हुए जयचंद और गद्दारों को पहचान कर प्रशासन की हवाले करने की जिम्मेदारी हम सब की है। क्योंकि जिस तरह ये हमला हुआ उसमें देश के भीतर छिपे गद्दारों का बहुत बड़ा हाथ है। अगर समय रहते हमने इनकी पहचान कर इनका सामाजिक बहिष्कार शुरू नहीं किया तो आने वाले समय में आतंकवाद पूरे देश में मजबूती से पैर फैलाकर मानवता के लिए खतरा बन जाएगा।