बलरामपुर। प्रदेश कांग्रेस के आवाहन पर बलरामपुर मुख्यालय स्थित अमर शहीद वीर विनय कायस्था की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर पहलगाम में मारे गए देश-विदेश के नागरिकों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की गई उक्त कार्यक्रम जनपद मुख्यालय स्थित बाबा साहब अंबेडकर तिराहे से वीर विनय चौराहे तक जनपद के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में कैंडल मार्च लेकर वीर विनय चौराहे पर पहुंचकर अमर शहीद वीर विनय कायस्था की प्रतिमा पर कैंडल जलाकर मारे गए निर्दोष के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की उक्त अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवलाल कोरी ने कहा कि यह देश पर एक कायराना हमला है जिसका मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा वही पूर्व ब्लाक प्रमुख राज बहादुर यादव ने कहा की ऐसे मौके पर पूरा विपक्ष सरकार के साथ है हम कार्रवाई का इंतजार करेंगे तो वहीं कांग्रेस के जिला प्रवक्ता घनश्याम मिश्र ने कहा की पहलगाम में हुई घटना सरकार की बड़ी चूक है जिसकी उच्च स्तरीय जांच करानी चाहिए तथा इस बिफलता के लिए गृह मंत्री को इस्तीफा दे देना चाहिए इसी क्रम में डॉक्टर पंकज गुप्ता ने कहा सारा देश मारे गए निर्दोष शहीदों के साथ है सरकार को इसमें कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए इसी तरह पूर्व प्रत्याशी उमाशंकर तिवारी ने घटना की कड़ी निंदा की कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्टी के जिला उपाध्यक्ष प्रतीक मिश्रा पूर्व जिला अध्यक्ष हरीश बिन खालिद धर्मेंद्र पांडे वरिष्ठ कांग्रेस नेता महफूज आलम सिद्दीकी रामपाल सिंह शिवकुमार तिवारी बृजेश चौहान शाहिद हसन टीपू डॉक्टर खलीलुल्लाह निर्पेंद्र मणी दीक्षित सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाग लिया